January 28, 2026

CG – रफ्तार का कहर : 2 बाइकों में भिड़ंत; दो युवकों की मौके पर ही मौत, 2 की हालत गंभीर

bbr

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां 2 बाइकों की भिड़ंत हुई है. हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है. वहीं 3 युवक घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि, जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. हादसा बलौदाबाजार से लटुवा मार्ग पर हुआ है. जहां 2 मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है. हादसे में लवकेश जांगड़े निवासी लच्छनपुर और ऋषि साहू निवासी अर्जुनी की हुई मौके पर मौत हो गई है.

जानकारी के अनुसार, घटना में गंभीर रूप से घायल लच्छनपुर के सोना लाल टंडन और अर्जुनी निवासी धनेश्वर साहू को रायपुर रिफर किया गया है. वहीं प्रमोद ध्रुव अर्जुनी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!