January 28, 2026

CG : ब्रिज से बाइक सहित नीचे गिरा युवक, हुई दर्दनाक मौत,…पुलिस मौके पर पहुँचकर..

BRIJ

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में हुए भीषण हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि यहाँ बाइक सवार युवक बाइक सहित तकरीबन 25 फिट ऊपर पुल से नीचे गिर गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत गो गयी,वहीं लोगों की सूचना पुलिस मौके पर पहुँचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक ये दर्दनाक हादसा कोरबा के कटघोरा थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहाँ बाइक सवार युवक बाइक सहित रजकम्मा पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गयी। मृतक युवक का नाम मनीष कुमार बताया जा रहा है। जो सड़क निर्माण कार्य में डीबीएल कंपनी में कार्यरत थे,बताए जा रहे है।

इधर लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं युवक पुल से नीचे कैसे और किस हालत में गिरा इसकी जांच कर रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!