January 28, 2026

CG WEATHER UPDATE : सावन में जमकर बरस रहे बदरा, राजधानी में आज भी तेज बारिश के आसार

raipur-ka-mausam-kaisa-hai

रायपुर। CG WEATHER UPDATE : छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. शहर में लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है. ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम-बारिश हो रही है, वहीं कई जगह भारी बारिश का दौरा जारी है. रायपुर में 6 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज भी कई जगहों पर गरज-चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं. वहीं कुछ जगहों पर वज्रताप की भी संभावना है.

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में लगभग 22 से 23 स्थानों पर लगातार बारिश हो रही है. राज्य में निचले स्तर पर पश्चिमी हवा के साथ आने वाली नमी के चलते बारिश के बने रहने की संभावना है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 103 मिमी. बारिश बस्तर इलाके में हुई है. वहीं रायपुर में 65 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के बीते 7 दिन में रायपुर में 68.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं अगले 24 घंटे में अनेक स्थानों में वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!