January 28, 2026

CG – साइकिल पर डेड बॉडी : दो युवक आए… बिना झिझके गोद में उठाया महिला का शव, फिर दुकान के सामने रखकर भाग गए

AMBIKA

सरगुजा। अंबिकापुर के पोस्ट ऑफिस मार्ग पर थोक फल दुकानों के पास मंगलवार की दोपहर एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर यह पता लगाने की कोशिश कि महिला का शव मौके पर कब आया तो पता चला कि दिनदहाड़े दो युवक महिला के शव को साइकिल से लेकर आए थे और दुकान के सामने रखकर फरार हो गए। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।

मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर के समय कुछ घंटों के लिए फलों की दुकानें बंद रखी जाती हैं। आसपास के दुकानदार जब दोपहर बाद दुकान खोलने पहुंचे तो मौके पर महिला का शव पड़ा देखा। इसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास पूछताछ करने के बाद एक फल दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की। सीसीटीवी में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि महिला का शव एक साइकिल के पीछे रखकर दो युवक वहां पहुंचे और बड़े आराम से उसे गोद में उठाकर एक युवक ने शव को वहां रख दिया। इसके बाद दोनों युवक वहां से फरार हो गए।


सूचना पर सीएसपी स्मृतिक राजनाला भी मौके पर पहुंचे। सीएसपी ने बताया कि मृत महिला के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। दोनों युवकों के बारे में पुलिस पता लगा रही है। महिला की मौत का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। महिला की आयु 35 वर्ष के करीब हो सकती है। साइकिल में जिस तरह से सफेद रंग की बोरी लगी हुई है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी युवक कबाड़ बीनने वाले हो सकते हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!