January 28, 2026

CG – भाजपा को झटका : ओम माथुर के दौरे के बीच कई BJP कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन…

BIJA-1

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के प्रभारी ओम माथुर के दौरे के फौरन बाद बीजापुर में भाजपा को बड़ा झटका लगा है. भैरमगढ़ ब्लॉक अंतर्गत नेल्सनार से सक्रिय दस भाजपाईयों ने कांग्रेस का दामन थामा है. बगावत के बीच भाजपा में जारी भीतर कलह बाहर आई है।

विधायक विक्रम मंडावी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पार्टी की सदस्यता दिलाई. कांग्रेस को मजबूत और विधानसभा में रिकॉर्ड जीत के लिए कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.वहीं कांग्रेस ज्वाइन करने वालो में उदय सिंह ठाकुर, प्रभुनाथ ठाकुर, सोनदेव यादव, रमेश कड़ती, जोगा कड़ती, अंकित कड़ती, लोचन कर्मा, बलराम नाग, सुकुराम हेमला, लक्षमण नाग शामिल है. कांग्रेस के जिला आईटी प्रभारी मोहित चौहान ने जानकारी दी.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!