January 28, 2026

CG VIDEO – पिकनिक स्पॉट पर DJ की धुन में बवाल : दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट; डंडा, बेल्ट और बियर की बोतल से हमला, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

KORBA-MARPIT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए लोग बड़ी संख्या में छूरी स्थित झोरा घाट पिकनिक स्पॉट पहुंच रहे हैं। जहां पर 2 पक्षों में जमकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल भी बताये जा रहे हैं।

बता दें कि, हसदेव नदी किनारे गर्मीं के इस मौसम में हज़ारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जहां डीजे के धुन में लोग जमकर थिरक रहे हैं। इसी दौरान डीजे की धुन में दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लात, डंडे, बेल्ट और बीयर की बोतल से हमला किया। जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं। वायरल वीडियो कब की है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!