January 28, 2026

CG : डिनर के बाद सड़क पर टहल रहे युवक को बाइक सवार ने ठोका, मौके पर ही मौत

accident

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बीती देर रात सड़क हादसा हुआ है। जहां खाना खाकर रोड में टहलने गए युवक को विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया। वहीं बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल है।

बता दें कि, ये घटना बालोद थाना क्षेत्र के करहीभदर गांव के ग्रामीण बैंक के पास की है. जहां देर रात 10 बजे के बाद मोटरसाइकिल से अपने गांव सोहसपुर दानिटोला जा रहे युवक ने करहीभदर के युवक महेश निषाद जो खाना खा के सड़क पर टहल रहा था, उसे अपने चपेट में ले लिया. जिससे दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. हादसे के तुरंत बाद 108 की मदद से दोनों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान महेश निषाद ने दम तोड़ दिया. वही मोटरसाइकिल सवार युवक की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!