May 18, 2024

ODI वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों ने किया क्वालीफाई, अभी 2 Teams इस तरह से बनाएंगी जगह

नईदिल्ली। ICC World Cup 2023: ICC वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। इसके लिए सभी टीमों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। चार सालों तक चले आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के जरिए 8 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। वहीं, 2 टीमें क्वालीफायर खेलकर वर्ल्ड कप में शामिल होंगी। अब आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज के साथ ही समाप्त हो गई है।

8 टीमों ने किया क्वालीफाई
सुपर लीग को इस साल के आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप के लिए मुख्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के रूप में इस्तेमाल किया गया था और इसमें 8 टीमें क्वालीफाई करने में सफल रही। पहले नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है। न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के 24 मैचों में से 16 में जीत दर्ज की है। वहीं, इंग्लैंड 15 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। बांग्लादेश की टीम भी 15 मैचों में जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है।

भारत है मेजबान
वर्ल्ड कप में मेजबान होने के नाते भारतीय टीम ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया। वह वर्ल्ड कप सुपर लीग में 21 मैचों में 13 जीत के साथ चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान 13 जीत के साथ पांचवें और ऑस्ट्रेलिया की टीम 12 जीत के साथ छठे पायदान पर है। अफगानिस्तान की टीम सातवें और साउथ अफ्रीका की टीम आठवें नंबर पर मौजूद है।

18 जून से वर्ल्ड कप क्वालीफायर
वर्ल्ड कप सुपर लीग में 8वें स्थान के बाद की टीमें 18 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप क्वालीफायर में खेलेंगी। वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, ओमान और स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें आपस में मुकाबला खेलेंगी। इनमें से दो टीमें वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता है, लेकिन ये टीमें वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने में सफल नहीं हो पाई हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!