January 28, 2026

बड़ा हादसा : नदी में 40 यात्रियों से भरी नाव पलटी, अब तक 6 की मौत, कई लापता

KERLA

मलप्पुरम। केरल के मलप्पुरम जिले में नदी में एक सवारियों से भरी एक नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 40 लोग सवार थे. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे में अभी तक कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग अभी भी नदी में लापता हैं. घटना की खबर मिलते ही मौके पर बचाव एवं राहत दल पहुंच गया है. जो लोग नदी में लापता हैं उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है.

जानकारी के मुताबकि पुरापुझा नदी पर शाम करीब 7 बजे एक टूरिस्ट बोट थूवल थेरम पर्यटन स्थल पर पलट गई. नाव में टूरिस्ट के साथ कई बच्चों के सवार होने की खबर भी सामने आ रही है. मौके पर बचाव दल के अलावा कई मछुआरे और स्थानील लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं. अभी तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार 10 लोगों को मौके से बचा लिया गया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!