January 28, 2026

CG -VIDEO : बाल बाल बचे मंत्री उमेश पटेल; फॉलो वाहन ने गाड़ी को ठोका, मंत्री को आई चोट

patel

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल सड़क हादसे के शिकार हुए हैं. काफिले में लगी फॉलो गार्ड की तेज रफ्तार कार ने पीछे से मंत्री उमेश पटेल की वाहन को टक्कर मार दिया. यह हादसा बिल्हा के भोजपुरी टोल प्लाजा के पहले हुआ है.घटना बीती रात की बताई जा रही हैं। इस हादसे में उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। बिलासपुर में उन्होंने इलाज कराया और कार बदलकर अपने गांव खरसिया रवाना हो गए। घटना हिर्री थाना क्षेत्र के पास की है।

इस घटना में मंत्री उमेश पटेल बाल-बाल बचे. उनके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है. बताया जा रहा कि रायपुर से नंदेली लौटते वक्त यह हादसा हुआ है. फिलहाल प्राथमिक उपचार के बाद मंत्री पटेल छत्तीसगढ़ भवन में आराम कर रहे हैं. उमेश पटेल का काफिला रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे स्थित भोजपुरी टोल प्लाजा से होकर आगे बढ़ रहा था। इस दौरान मंत्री पटेल अपनी कार में ही भोजन कर रहे थे। लिहाजा, उन्होंने ड्राइवर से गाड़ी धीरे चलाने के लिए बोला। उनकी कार की रफ्तार कम हुई, तब उनके पीछे चल रहे फालोगार्ड के चालक ने ध्यान नहीं दिया और तेज रफ्तार गाड़ी से सीधे मंत्री की कार को पीछे से टक्कर मार दिया। जिसके बाद मंत्री की कार बेकाबू होकर सामने डिवाइडर से टकरा गई।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!