January 28, 2026

CG – शिक्षिका की मिली लाश : 3 दिन पहले निकली थी घर से…सुबह मिली कार, दोपहर में नदी किनारे डेड बॉडी

JASH

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। खबर है कि जिस महिला की कार को थोड़ी देर पहले कुनकुरी पुलिस ने सलीहा टोली से बरामद किया था उस महिला की लाश थोड़ी कुनकुरी थाना के लोधमां के पास मिली है। मौके पर पुलिस पहुँच कर जांच पड़ताल में जुटी हैं।

कुनकुरी थाना प्रभारी एल आर चौहान के मुताबिक़ लोधमा के पास नदी के किनारे एक महिला का शव पाए जाने की खबर आई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की पड़ताल की तो पता चला कि वह वही महिला शिक्षिका है जिसकी कार (centro zing) को सलीहा टोली से लावारिस हालत में बरामद किया गया था । थाना प्रभारी ने बताया की शव की पहचान कर ली गई है। शव लापता शिक्षिका शीलवंती हंसरा का ही है । मृत शिक्षिका के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बता दें कि मृतिका तपकरा की रहने वाली है और फरसाबहार के शासकीय स्कूल में शिक्षिका है। 3 दिन पहले वह घर से निकली थी । सोमवार को सुबह सुबह पुलिस थाना कुनकुरी को सूचना मिली की सलीहा टोली नर्सरी के पास एक कार लावारिश हालत में खड़ी है । पुलिस मौके पर पहुंची और कार को थाने ले आई । कार का निरीक्षण किया गया तो कार के भीतर परीक्षा से संबंधित answer seat ,ATM कार्ड,और फोटो कार के भीतर रखा था जिससे यह पता चल गया की गाड़ी किसकी है। लेकिन इससे पहले की पुलिस आगे की कार्रवाई करती गायब शिक्षिका की लाश मिलने की खबर आ गई ।

इस पूरे मामले में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जिस गाड़ी में मृतिका के डाक्यूमेंट्स मिले हैं रिश्तेदारों के मुताबिक वह कार मृतिका की नहीं है। मृतिका के पास दूसरी कार है।अब सवाल यह है कि महिला के कागजात इस कार में कैसे आए। कहीं कोई सोची समझी साजिश के तहत महिला की हत्या तो नहीं कर दी गई ? बहरहाल पुरे मामले की जांच पुलिस के अफसर कर रहे हैं।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!