May 4, 2024

राहुल की सदस्यता रद्द होने पर भड़की NSUI, बीजेपी दफ्तर पर किया हमला; तस्वीरों पर पोती कालिख

रायपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने की खिलाफत में विरोध की ज्वाला भड़कने लगी है. इसी कड़ी में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी के जिला कार्यालय पर हमला करने का आरोप है. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के विरोध में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शुक्रवार को रायपुर में बीजेपी के जिला ऑफिस में घुसे और हमला बोल दिया. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं पर बीजेपी ने तोड़-फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है.

आरोप है कि इस दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के कार्यालय में बीजेपी नेताओं की तस्वीरों पर कालिख पोत दी. इस बीच कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट भी हुई. इस दौरान हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सर फोड़ा अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं.

मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जनप्रतिनिधि कानून के तहत संसद सदस्यता रद्द हो गई है. बीते गुरुवार को गुजरात के सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी के साल 2019 में दिए गए एक बयान को लेकर दो साल की सजा सुनाई थी. कोर्ट ने राहुल गांधी को फैसले को ऊपरी कोर्ट में चुनौती देने के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी.

राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे. दरअसल, मामला 2019 का है, जब लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में एक चुनावी जनसभा में राहुल गांधी ने कहा था, ‘सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है’. राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट में गुजरात के बीजेपी नेता पुरनेश मोदी ने याचिका दायर की थी, जिस पर कल यानी कि गुरुवार को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!