May 17, 2024

मुख्यमंत्री ने पूछा राशन मिल रहा है, खम्हरिया निवासी लिलेश्वरी डहरिया ने कहा नियमति रूप से मिल रहा है राशन, नमक, शक्कर

रायपुर| भेंट-मुलाकात के दौरान कसडोल  विधानसभा  के ग्राम लाहोद में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा नमक, शक्कर, चांवल, गैस सिलेंडर और मिट्टी तेल के बारे में पूछने पर खम्हरिया निवासी लिलेश्वरी डहरिया ने बताया कि उन्हें राशन, नमक, शक्कर नियमति रूप से मिल रहा है। लेकिन गैस सिलेंडर 1400 रुपए और मिट्टी तेल 100 रुपए लीटर है, दोनों बहुत महंगा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल और तेलों की कीमत केंद्र सरकार करती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार लोगों के लिए आर्थिक स्त्रोतों में बढ़ोत्तरी कर रही है। हम सभी वर्गों के हित में काम कर रहे हैं।  ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए रीपा स्थापित किया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!