January 28, 2026

रायपुर : लॉकडाउन के दौरान लापरवाही बरतने पर 5 आरक्षक निलंबित

Constable-suspended
रायपुर। कोरोना वायरस की वजह से देश-प्रदेश में लगे लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर पांच आरक्षकों को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।  पांचों आरक्षक चेकिंग पाइंट में वाहनों की जांच करने की बजाए सड़क किनारे खड़े पाए गए थे।

मिली जानकारी के अनुसार, 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान वाहनों को चेक करने के लिए रविवार को यातायात तेलीबांधा और देवेंद्र नगर थाना से पांच आरक्षकों की ड्यूटी अनुपम नगर चौक चेकिंग पाइंच पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच के लिए लगाई गई थी।  लेकिन आरक्षक दोपहर को वाहनों की चेकिंग करने की बजाए सड़क किनारे खड़े पाए गए। 

आदेश की अवहेलना और कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर यातायात तेलीबांधा के आरक्षक दूजराम कश्यप, राजनारायण ध्रुव, एरनुस तिर्की, रामशरण क्षत्रीय और देवेंद्र नगर थाना के आरक्ष मोतीलाल साहू को निलंबित कर रक्षित केंद्र, रायपुर से अटैच किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!