January 14, 2026

संस्कृति मंत्री श्री भगत दिल्ली में आयोजित ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ सम्मेलन में करेंगे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

amarjeet

12 और 13 अप्रैल को होगा सम्मेलन, मंत्री श्री अमरजीत भगत दिल्ली रवाना

रायपुर| भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत का प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। श्री भगत आज नियमित विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
गौरतलब है कि आज़ादी का अमृत महोत्सव की अब तक की प्रगति के मूल्यांकन, सर्वाेत्तम प्रथाओं और पाठों की पहचान करने तथा भविष्य की गतिविधियों पर चर्चा करने के लिए इस दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली में 12 और 13 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह करेंगे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!