September 13, 2024

बैंक डकैती की घटना पर बृजमोहन ने जताई चिंता, कहा – क्या यही है गढ़बो नवा छत्तीसगढ़

रायपुर। रायगढ़ में हुई 8 करोड़ की डकैती पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सरकार की लचर कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया है. उन्होंने बैंक डकैती की घटना पर चिंता जताते हुए कहा, अब तो बैंक भी सुरक्षित नहीं, क्या यही कांग्रेस सरकार की गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है.

बृजमोहन ने कहा कि भूपेश बघेल जी अब तो छत्तीसगढ़ में बैंक भी सुरक्षित नहीं है. छत्तीसगढ़ में इससे पहले बैंक लूट की इस तरह की घटना नहीं हुई है. बैंक के मैनेजर को चाकू मार दिया गया. मुख्यमंत्री जी आप छत्तीसगढ़ को कहां ले जाएंगे, क्या यही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है. छत्तीसगढ़ को आपने लूट और अपराध का केंद्र बना दिया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version