February 14, 2025

सैफ मामला: आरोपी शरीफुल की पुलिस रिमांड 29 जनवरी तक बढ़ी, एक्‍टर के बयान और फिंगरप्रिंट से केस में नया ट्विस्‍ट

SAIF MAMLA

मुंबई। सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को 29 जनवरी तक के लिए पुलिस की रिमांड में भेज दिया गया है। उसकी कस्टडी 24 जनवरी को खत्म हो गई। उसी दिन शहजाद को बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने शहजाद के लिए सात दिन की कस्टडी मांगी थी, पर पांच दिन की ही मिली। इससे पहले शहजाद को पांच दिन तक पुलिस कस्टडी में रखा गया था। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि शहजाद से पूछताछ में पुलिस को क्या-क्या जानकारी हाथ लगी है। उधर आरोपी शहजाद के वकील ने कोर्ट में कहा कि सीसीटीवी में दिखा हमलावर और उनका मुवक्किल दोनों अलग-अलग हैं। साथ ही शहजाद के पिता के बयान का भी कोर्ट में जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा और सीसीटीवी में नजर आया शख्स दोनों अलग-अलग हैं।

सैफ पर 15 जनवरी की रात ढाई बजे हमला हुआ था। आरोपी शहजाद ने सैफ के घर में घुसकर उन पर चाकू से छह बार अटैक किया था और फिर भाग गया था। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 35 टीमें बनाई थीं और हमलावर की तलाश में जुटी थी। 50 लोगों से पूछताछ करने और लोकल-एक्सप्रेस ट्रेनों की CCTV छानने के बाद पुलिस ने 19 जनवरी को शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार कर लिया।

सैफ पर हमले के 3 दिन बाद शहजाद गिरफ्तार
आरोपी मोहम्‍मद शरीफुल इस्‍लाम शहजाद को पुलिस ने वारदात के तीन दिन बाद 19 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उसने गिरफ्तारी के वक्‍त अपना नाम बिजॉय दास बताया था। लेकिन बाद में पुलिस ने पाया कि वह बांग्‍लादेशी नागरिक है। बीते पांच दिनों की पूछताछ और छानबीन में पुलिस को शरीफुल के बांग्‍लादेशी होने के सबूत मिल गए हैं। बांग्‍लादेश में जारी उसका ड्राइविंग लाइसेंस सामने आया है, जिसमें आरोपी का नाम शरीफुल इस्‍लाम लिखा है।

सैफ के घर से पुलिस को मिले हैं 19 फ‍िंगर प्र‍िंट्स
इस बीच बीते पांच दिनों की पूछताछ में मुंबई पुलिस ने क्या जानकारी हासिल की है, इस पर कोई आध‍िकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, सैफ के घर से 19 फिंगरप्रिंट्स मिले हैं, जो शरीफुल के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में अस्‍तपाल से छुट्टी के बाद सैफ अली खान का भी बयान दर्ज कर लिया है। इससे पहले करीना कपूर खान का भी बयान दर्ज किया गया था।

पुलिस को शरीफुल के फोन से मिले अहम सुराग
मुंबई पुलिस ने बताया था कि आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद के पास से उन्‍हें एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है। उसके पास से जो सिम कार्ड बरामद हुआ है वह खुकुमोनी जहांगीर शेख के नाम पर रजिस्टर है। यह शख्‍स पश्चिम बंगाल के कोलकाता का रहने वाला है। इस सिम कार्ड का एक्टिवेशन डेट 23 मार्च 2024 बताया जाता है। पुलिस का कहना है कि उसे मोबाइल से कुछ महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं। यह भी बताया गया है कि शरीफुल ने भारत आने के बाद आधार कार्ड बनवाया था।

सैफ ने पुलिस को अपने बयान में क्या बताया
गुरुवार को ही पुलिस ने सैफ अली खान का बयान दर्ज किया है। एक्‍टर ने बताया कि 16 जनवरी की रात हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन, हाथ और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया। सैफ ने बताया कि वह पत्नी करीना के साथ सतगुरु शरण अपार्टमेंट की 11वीं फ्लोर पर थे। रात करीब ढाई बजे उन्होंने जेह की नैनी के चिल्लाने की आवाज सुनी। वो तुरंत ही जेह के कमरे की ओर भागे। सैफ ने बताया कि कमरे में नैनी इलियामा फिलिप्स चिल्ला रही थीं और जेह रो रहा था।

सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को पकड़ लिया और रोकने की कोशिश की। इसी चक्कर में उसने उन पर हमला कर दिया, जिसमें उन्हें पांच चोटें आईं। सैफ के मुताबिक, उन्होंने

error: Content is protected !!
Exit mobile version