September 13, 2024

MP BREAKING : शिवलिंग बनाते समय दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, सभी मृतक एक ही परिवार के

सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में रविवार सुबह एक धार्मिक आयोजन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. शाहपुर के हदौल मंदिर परिसर में भागवत कथा और शिवलिंग निर्माण का आयोजन चल रहा था. सुबह-सुबह बड़ी संख्या में बच्चे भी उत्साह के साथ शिवलिंग बनाने पहुंचे. इस दौरान परिसर के बाजू में स्थित एक जर्जर भवन की दीवार गिर गई. हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई है. वहीं, कई बच्चे घायल हैं, जिनका इलाज जारी है. समाचार के लिखे जाने तक राहत और बचाव कार्य जारी था।

दरअसल हादसा सागर जिले के शाहपुर कस्बे का है जहां मकान गिरने से 12 लोग दब गए। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है सभी मृतक एक ही परिवार के बताए गए हैं। मृतकों में बच्चे भी शामिल है। बताया जाता है कि सभी 12 लोग पंडाल के नीचे बैठकर पार्थिव शिवलिंग बना रहे थे, तभी समीप का पुराना मकान भरभराकर गिर गया। मकान गिरने से सभी लोग नीचे दब गए। हादसे की खबर लगते ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दबे लोगों को बाहर निकाला गया। तब तक 8 लोगों की सांसे थम गई थी। गंभीर रूप घायल लोगों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया।

CM मोहन यादव ने जताया शोक
सागर हादसे पर CM मोहन यादव ने शोक जताया है. उन्होंने लिखा- ‘आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है. घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें. हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं. जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी. ऊं शांति.’

error: Content is protected !!
Exit mobile version