April 24, 2024

जल से ये कैसा खिलवाड़ : जलाशय में गिरा फूड ऑफिसर का मोबाइल, निकालने के लिए पम्प से तीन दिन बर्बाद किया गया पानी

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजुर में एक अजीबो-गरीबो मामला सामने आया है। जहां पखांजुर क्षेत्र का सबसा बड़ा खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवर फ्लो में फूड ऑफिसर साहब का एक महंगा फोन लगभग 15 फिट गहरा पानी में गिर गया। पानी मे गिरे फोन को निकालने के लिए पिछले तीन दिन से 30 एचपी का पम्प लगाकर जलाशय के ओवर फ्लो टैंक को खाली किया गया फिर गुरुवार सुबह जाकर फोन को निकाला गया।

दरअसल कोयलीबेड़ा ब्लॉक के फूड ऑफिसर राजेश विश्वास सोमवार को छुट्टी मनाने खेरकट्टा परलकोट जलाशय पहुचे थे, जहां पर फूड ऑफिसर साहब का महंगा फोन खेरकट्टा परलकोट जलाशय में ओवर फ्लो होकर बहने वाले पानी मे गिर गया। पानी लबालब 15 फिट तक भरा हुआ था। जिसके बाद अधिकारी का फोन ढूंढने के लिए पानी को कम करने का फैसला लिया गया। पानी निकालने के लिए पिछले तीन दिन से लगातार 30 एचपी के पम्प से पानी निकाला गया और अंततः गुरुवार सुबह फोन पानी से बाहर निकाला गया।


इस संबंध में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने कहा कि परलकोट जलाशय के ओवर फ्लो पानी में सोमवार को मेरा फोन गिर गया था, अभी मेरा फोन मिल गया है। फोन मेरे हाथ से सेल्फी लेते वक्त फिसल के गिर गया था। गोताखोर लोग कोशिश कर रहे थे लेकिन अंदर पत्थर था तो नहीं मिल रहा था। जल संसाधन के एसडीओ साहब से बात कर मैंने उन्होंने बताया कि यह पानी यूज नहीं होता। जिसके बाद पांच फीट पानी को बाहर निकाला गया। उन्होंने आगे बताया कि सैमसंग कंपनी का S सीरीज का फोन था, जिसकी कीमत लगभग 96 हजार रुपये है। हालांकि जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी राम लाल ढिवर से मिली जानकारी के अनुसार पांच फिट तक पानी को खाली करने का परमिशन मौखिक तौर पर दिया गया था, लेकिन अब तक 10 फिट तक पानी को खाली कर चुके है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version