March 29, 2024

मोर रायपुर अनलॉक : कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए दुकानें खुलेंगी

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आज रात 12 बजे पूर्णरूपेण अनलॉक हो जायेगा। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के निवास पर हुई जिला स्तरीय अहम बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है।

राजधानी में लॉकडाउन तो पूर्णरूप से खत्म हो जायेगा, लेकिन कुछ शर्तें अभी भी बनी रहेगी। कल से सभी दुकानें रात 8 बजे तक खुलेगी। वहीं होटलों को होम डिलेवरी के लिए 10 बजे तक की छूट रहेगी। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी चीजों को रखना जरूरी होगा। बगैर मास्क के निकले लोगों पर कठोर कार्यवाई की जायेगी।


सभी दुकानों को रात 8 बजे तक खोलने की छूट दे दी गयी है। हालांकि दुकान संचालकों को कोरोना के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा। 


प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में लॉकडाउन को लेकर बड़ी बैठक हुई, इस बैठक में कलेक्टर भारतीदासन, एसपी अजय यादव, निगम कमिश्नर सौरव कुमार सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version