March 29, 2024

तमिलनाडु में 31 अक्टूबर तक बढ़ा लॉकडाउन, छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत वाले आदेश पर रोक

चेन्नई।  तमिलनाडु सरकार ने मंगलवार को पाबंदियों में और ढील के साथ मौजूदा लॉकडाउन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया. वहीं दसवीं से लेकर बारहवीं कक्षाओं तक के छात्रों को शिक्षिकों से मार्गदर्शन लेने के लिए 1 अक्टूबर से स्वैच्छिक रूप से स्कूल जाने की अनुमति संबंधी पिछले आदेश पर रोक लगा दी। 

अभिभावकों के विरोध के बाद सरकार ने छात्रों को स्कूल जाने की अनुमति संबंधी योजना टाल दी है. अभिभावकों ने अपने बच्चों को विद्यालय भेजने से इनकार कर दिया. मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘जिलाधिकारियों और चिकित्सा दल के साथ बैठक में मिले इनपुट, महामारी की वर्तमान स्थिति तथा विद्यार्थियों की सुरक्षा पर विचार करते हुए विद्यार्थियों के स्वैच्छिक शिक्षक मार्गदर्शन संबंधी सरकारी आदेश को स्थगित किया जा रहा है.’’

मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिजिटल बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा की और लॉकडाउन 31 अक्टूबर तक बढ़ाने की घोषणा की. एक बयान में उन्होंने कहा कि केटेंनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेंगी. बयान के अनुसार शैक्षणिक संस्थान, मनोरंजन केंद्र, संग्रहालय बंद रहेंगे और उपनगरीय ट्रेन सेवाएं निलंबित रहेंगी.

error: Content is protected !!
Exit mobile version