March 28, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : रिकार्ड 429 मामले सामने आये, आज 4 की मौत

FILE PHOTO

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे राज्य में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक संक्रमण से राजधानी रायपुर जूझ रही है। राजधानी में रविवार देर शाम तक 199 संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। वहीं दुर्ग जिले में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है, आज यहां 84 मरीजों की पहचान की गई। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आज 429 नए मरीजों की पहचान की गई। इसके साथ ही 261 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं 4 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। 

इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 7613 हो गया है, जिसमें अब तक कुल 4944 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2626 है।आज जो नए 429 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 199  दुर्ग से 84 ,बिलासपुर से 22 , बस्तर से 21 ,बलौदाबाजार से 18 , राजनांदगांव से 19 , बीजापुर और दंतेवाड़ा से 11 कांकेर से 6 , मुंगेली, सूरजपुर व कबीरधाम,बेमेतरा मुंगेली से 03 -03 , सूरजपुर,बालोद से 2 -2  महासमुंद, सरगुजा, कोरिया,धमतरी,कोरबा से 01-01 शामिल हैं। आज इलाज के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई। आज हुई मौतों के साथ प्रदेश में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version