April 19, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : एक्टिव मरीजों की संख्या 38198, अब तक 718 की मौत

रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का ग्राफ आज फिर ऊपर की तरफ बढ़ गया हैं। आज सूबे में 2736 नये मरीज मिले हैं, जबकि 24 घंटे में 28 लोगों की जान चली गई है। राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 90917 पहुंच गया है, जिनमें से अभी 38198 एक्टिव मरीज है। वहीँ अब तक राज्य में कोरोना से 718 लोगों की मौत हुई हैं। 

जिलेवार आंकड़ों की बात करें तो राजधानी में आज फिर 1000 के करीब मिले हैं। राजधानी में पिछले 24 घंटे में 958 नये मरीज मिले हैं, वहीं दुर्ग में 418, रायगढ़ में 197, बलौदाबाजार में 125, महासमुंद में 105, सुकमा से 86, बिलासपुर से 83, सरगुजा से 79, दंतेवाड़ा से 78, धमतरी से 77, बालोद से 70, मुंगेली से 67, कांकेर से 60, बस्तर से 59, जशपुर से 48, कोरबा से 46, राजनांदगांव से 40, सूरजपुर से 36, जांजगीर से 26, नारायणपुर से 24, बेमेतरा, गरिया से 21-21, बलरामपुर से 5 और कबीरधाम से 4 मरीज मिले हैं।

छत्तीसगढ़ में मौत के आंकड़े की बात करें तो रायपुर में 14 मौत हुई है, वहीं सरगुजा में 3, दुर्ग में 2, गरियाबंद में 3, महासमुंद में 2, राजनांदगांव में 1, मरवाही में 1 और कोंडागांव में 1 मौत हुई है। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version