March 29, 2024

छत्तीसगढ़ में कोरोना : 1 हजार नए मरीज मिले, इलाज के दौरान 10 मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों बढ़ती संख्या ने एक बार फिर सरकार को सकते में ला दिया हैं. आज तत्काल प्रभाव से स्कूल, कालेज और आंगनबाड़ी बंद कर दिए गए हैं। 

प्रदेश में कोरोना के 1 हजार नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है. 10 लोगों की कोरोना संक्रमित होने से मौत हुई है. राहत की बात यह है कि इस बीमारी से 208 मरीज़ स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए है. पिछले कई महीनों बाद यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है. यानी अब कुल मिलाकर संक्रमितों की संख्या फिर बढ़ने लगी है. राजधानी रायपुर में भी स्थिति धीरे-धीरे बेकाबू होती जा रही है.

आज रायपुर में 321 कोरोना संक्रमित मरीज, दुर्ग में 345, बिलासपुर में 93, राजनांदगांव में 28, सरगुजा में 23, धमतरी में 23 कोरोना के मरीज मिले हैं. आज रायपुर में 4, दुर्ग में 3 और बिलासपुर में 2 मरीज की कोरोना से मौत हुई है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से अब तक 3 लाख 11 हजार 761 लोग ठीक हो चुके है. अभी तक 3 हजार 950 लोगों की मौत हुई है. राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 8 हजार 442 है. प्रदेश में आज 21 हजार 554 लोगों का सैंपल लिया गया है.

error: Content is protected !!
Exit mobile version