April 18, 2024

छत्तीसगढ़ : कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हज़ार पार, अब तक 269 की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण विकराल रूप लेता जा रहा है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा विगत सप्ताह भर से एक दिन में 1000 से ज्यादा जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ में 1346 मरीज मिले है। सूबे में संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 30092 हो गयी है, वहीं कुल एक्टिव केस की संख्या 13520 पहुंच गयी है।आज कुल 485 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। कोरोना संक्रमितों की मौत की बात करें तो प्रदेश में अब तक 269 लोगों की मौत हुई  है।

रायपुर में आज अभी तक 669 मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर में 102, राजनांदगांव में 82, दुर्ग में 72, सरगुजा में 58, जांजगीर में 42, सूरजपुर में 35, बलौदाबाजार में 34, रायगढ़ में 44, महासमुंद में 31, कबीरधाम में 24, सूरजपुर में 14, गरियाबंद में 13, जशपुर में 13, बेमेतरा में 19, बस्तर, धमतरी, व कोरबा में 12-12, नारायपुर में 11, बालोद में 16, मुंगेली व बलरामपुर में 4-4, कोरिया व दंतेवाड़ा में 3-3 मरीज मिले हैं। 

राजधानी रायपुर के हर्षित नगर में 76 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है, जबकि रायपुर के ही कुमार पारा में 45 वर्षीय महिला, चंगोराभाठा में 50 वर्षीय पुरूष, तिरंगा चौक कुशालपुर में 52 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। वहीं बिलासपुर में 59 वर्षीय, पावर हाउस भिलाई में 85 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version