April 25, 2024

CG – दो प्राचार्य निलंबित : सैलरी नहीं मिलने पर मंत्री से किया सीधे पत्राचार, अनुपस्थित रहने के बाद भी एक साथ कर दिया हस्ताक्षर

रायपुर । छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में रोज किसी न किसी तरह के अनोखे मामले सामने आते रहते हैं। इसी तरह के दो अलग-अलग मामले में दो प्राचार्यों को निलंबित कर दिया है। शिक्षकों को सैलरी मिलने में दिक्कत हुई तो उन्होंने सीधे स्कूल शिक्षा व आदिम जाति विकास विभाग के मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम से पत्राचार करके शिकायत की।

मामले में विभाग ने संस्थान के प्राचार्य पर कार्रवाई की है। पहला मामला आदर्श अनुसूचित जाति कन्या आश्रम रायपुर का है। यहां पदस्थ शिक्षिका पुष्पलता साहू और सलोनी ठाकुर ने सैलरी की समस्या के मामले में चैनल से प्राचार्य होते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त संचालक कार्यालय या फिर संचालक व सचिव को पत्राचार नहीं करते हुए सीधे मंत्री को ही पत्राचार कर दिया ।

इस मामले में संस्थान की प्राचार्य सरोज वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर नियत किया गया है। बिना जानकारी दिए स्कूल से प्राचार्य नदारददूसरे मामले में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल जोरा रायपुर की प्राचार्य डा.राज ढिमोले को कई दिनों से स्कूल से नदारद रहने के कारण निलंबित किया गया है।

अनुपस्थित रहने के बाद भी एक साथ हस्ताक्षर करने, विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय संयुक्त संचालक कार्यालय रायपुर नियत किया गया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version